देवांगन ने कथित आडियो मामले में दर्ज कराई शिकायत
रायपुर। जोगी कांग्रेस के नेता डा.ओमप्रकाश देवांगन ने कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. देवांगन ने यह शिकायत सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल करके उनकी छवि धूमिल करने को लेकर की है. पुलिस ने मामले में शिकायत पत्र लेकर जांच करने की बता कही है.
दरअसल सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल किया जा रहा था, जिसमें विशाल शर्मा किसी से कह रहा था कि देवांगन ने कांग्रेस प्रत्याशी से 50 लाख रुपए लेकर प्रचार कर रहा है और इस ऑडियो को लोग वायरल भी करते रहे। इस ऑडियो के आधार पर छवि धूमिल करने की बात कहते हुए देवांगन ने रउरला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. रायपुर सिटी के एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है प्रार्थी से लिखित शिकायत ले ली गई है. शिकायत के बाद मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.