कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने वाले पीटीआई को नोटिस
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के स्कूल में पदस्थ क्रीड़ा अधिकारी सुनील नागदौने कोदुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशीके पक्ष में चुनाव प्रचार किये जाने की तस्वीर सोशल मीडि़या पर वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जेपी मौर्य ने नोटिस थमा दिया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच क्रीडा अधिकारी को दो दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है।
पीटीआई नागदौने का राजनीतिक मुखौटा उस वक्त सामने आया, जब उसकी पड़ोसी जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई। शिक्षा विभाग के सुनील नागदौने बतौर पीटीआई सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। यहां यह बता दें कि डोंगरगढ़ के रहने वाले श्री नागदौने का राजनीतिक पार्टी खासतौर पर कांग्रेस के नेताओं के साथ लंबे समय तक डोंगरगढ़ शहर में बकायदा फ्लैक्स भी चस्पा रहा। इसके बाद भी प्रशासन की निगाह इस राजनीतिक महत्वकांक्षा वाले सरकारी कर्मचारी पर नहीं पड़ी।
मिली जानकारी के मुताबिक नागदौने की पड़ोसी जिले दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के पक्ष में प्रचार करते तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है। वह राजनांदगांव के कांग्रेस उम्मीदवार भोलाराम साहू के साथ बकायदा लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन कर रहे हैं। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में प्रतिमा चंद्राकर के लिए राजनांदगांव के कई बड़े नेता प्रचार की कमान सम्हाले हुए हैं। मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए भोलाराम के साथ नागदौने ने भी खुलकर वोट मांगा। अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के दाऊटोला हाईस्कूल में पदस्थ सुनील नागदौने पीटीआई के रूप में कार्यरत हैं। डोंगरगढ़ के कुछ जगहों पर बकायदा कांग्रेस के जिला स्तरीय नेताओं के बैनर में सुनील नागदौने को जगह दी गई है। इस मामले में भी जिला निर्वाचन के अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। बताया जा रहा है कि नागदौने का भाजपा-कांग्रेस के नेताओं से सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद गहरा वास्ता है। यहा मामला अब राजनीतिक रूप से तूल पकडऩे लगा है।