छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपी के खिलाफ हुई एफआईआर
रायपुर। राजेन्द्र नगर थाने में बीती रात छेड़छाड़ और मारपीट की शिकार महिला और उसके पति से दुव्र्यव्हार करने वाले आरोपियों के खिलाफ राजेन्द्र नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी में एक पुलिस वाला भी शामिल है।
राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि सांई सिमरन अपार्टमेंट न्यू राजेन्द्र नगर निवासी अजय सतीजा (34) अपनी पत्नी के साथ जा रहा था तभी महावीर नगर चौक के पास आरोपी जीतेंद्र बारले अपने पुलिस वाला दोस्त एवं अन्य के साथ वहां पहुंचा और अजय को रोककर मोटर सायकल चलाने के विवाद कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। जिससे अजय को चोटें भी आईं। इसकी रिपोर्ट कराने जब अजय थाने पहुंचा तो वहां भी आरोपी पहुंच गए और अजय को धमकी देने लगे काफी देर के बाद राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है।