गिरिष्मा मकाणा 26 को दीक्षा लेंगी
रायपुर। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी शान्त-क्रान्ति जैन संघ के आचार्य विजयराज महाराज के सानिध्य में 26 अपै्रल को मुमुक्षु सुश्री गिरिष्मा मकाणा दीक्षा ग्रहण करेंगी। सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बरलोटा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरिष्मा राजनांदगांव के उद्याचल प्रांगण में जैन धर्म की दीक्षा अंगीकार करेंगी।