बढ़ाई गई जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था

बढ़ाई गई जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था

बलरामपुर। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बस्तर में भाजपा विधायक भीमा मंडावी के उपर हुए नक्सली हमले और उनकी मौत के बाद बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग अलर्ट हो गई है। जिले के सरहदी क्षेत्रों में नक्सलियों के आमदरफ्त को रोकने के लिए सर्चिंग बढ़ा दी गई है और सीआरपीएफ के साथ सीएएफ और डीएफ की संयुक्त टीम लगातार इलाके की सर्चिंग में जुट गई है।सरहदों की सर्चिंग के अलावा विधायकों,जनप्रतिनिधियों और प्रत्याशियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टी.आर.कोसिमा,एसपी बलरामपुर का कहना है कि घटना के बाद वरिष्ठ कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।सुरक्षा दोगुनी कर दी गईे है।अलग अलग जगहों के एसडीओपी को नोडल बनाया गया है और जिला लेबल पर एडिसनल एसपी को इसका जिम्मा सौंपा गया है।आवागमन के दौरान,सभा के दौरान और अन्य गतिविधीयों में पूरी सुरक्षा दी जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.