भीमा मंडावी हुए पंचतत्व में विलीन,काफी संख्या में पहुंचे लोग
दंतेवाड़ा। नक्सली हमले में शहीद हुए भाजपा विधायक भीमा मंडावी के पार्थिव शरीर का गृहग्राम गदापाल में अंतिम संस्कार किया गया। 10 वर्षीय पुत्र खिरेन्द्र मंडावी ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए, जिन्होंने नम आंखों से अपने नेता को अंतिम विदाई दी। भीमा मंडावी के अंतिम संस्कार में प्रदेश भाजपा प्रभारी अनिल जैन,राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदानसिंह,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के आला नेता दंतेवाड़ा पहुंचे थे।