रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ था। लेकिन अब सीएम विष्णु देव साय ने लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है।
सीएम ने कहा कि कल यानी शुक्रवार को 9 मंत्री शपथ लेंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी मंत्रियों के नामों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सुबह 11:45 बजे मंत्री पद के लिए राजभवन में शपथ ग्रहण होगा।
जिन मंत्रियों को शपथ दिलाया जाएगा, उनमें बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयाल दास बघेल, श्याम बिहारी जायसवाल, लखन लाल देवांगन, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा शामिल हैं।
इन मंत्रियों के नामों का ऐलान करते हुए सीएम विष्णुदेव ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम कल दोपहर 11:45 बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद जल्द ही विभागों का बंटवारा किया जाएगा। जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी उनमें 4 ओबीसी, 2 सामान्य, 2 एसटी और एक एससी वर्ग से आते हैं।