सीएम के दौरे से पहले बारूदी विस्फोट,जवान घायल
राजनांदगांव। चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं नक्सली। रविवार सुबह मानपुर के फड़की में सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया,बारूदी विस्फोट में एक जवान जख्मी हुआ है। घटना के बाद पूरे इलाके की घेरेबंदी जवानों ने कर दी। एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी इलाके की निगरानी कर रहे हैं। हादसे के बाद कुछ देर तक मुख्य मार्ग में आवाजाही बंद रही। जवानों ने वाहनों की जांच के बाद आगे रवाना किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल मानपुर आ रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए मानपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में जवान रोड ओपनिंग करने के लिए गश्त कर रहे हैं। इसी दौरान मुख्य मार्ग स्थित फड़की गांव में आज सुबह नक्सलियों ने विस्फोट किया। घटना की पुष्टि करते एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि आईटीबीपी के एक जवान को मामूली चोटें आई हैं। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। फड़की मुख्य मार्ग पर स्थित है। मानपुर से करीब 4 किमी पहले नक्सलियों ने फड़की में दो विस्फोट किए। घायल जवान की स्थिति सामान्य है।
इस बीच नक्सलियों ने आसपास के इलाकों में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर पर्चे फेंके हैं। नक्सलियों ने पर्चे में जनताना सरकारों की स्थापना कर उनका विस्तार करने की अपील की है। ग्रामीणों से लोकसभा चुनाव में भाग नहीं लेने की अपील की है। लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर राजनांदगांव जिले से सटे गढ़चिरौली के दर्जनभर गांव में नक्सलियों ने बैनर लगाया है। नक्सलियों ने कोरची तहसील के मसेली, धानोरा के देवसूर व भामरागढ़ तहसील के कुछ गांव में ऐसे फेंके हैं जिसमें लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की अपील की गई है।