मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहु, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस भारतीदासन, आईजी श्री अजय यादव ने शासकीय पॉलिटेक्निक भवन में लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के लिए बनाए गए ड्राइंग का अवलोकन किया व विधानसभावार मतगणना कक्ष व इव्हीएम कक्ष का भी निरीक्षण किया।
साहु ने मतदान दलों को मतदान सामाग्री वितरण, मतदान पश्चात मतदान सामाग्री प्राप्त करने एवं मतगणना दिवस की तैयारी के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने मतदान सामाग्री वितरण के लिए बेरिकेटिंग व्यवस्था, मतदान केन्द्रों तक आने-जाने के लिए वाहन व्यवस्था, सामग्राी वापसी पश्चात स्ट्रांग रूम की सीलिंग मे निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। मतगणना के दिन, पोस्टल बैलेट की गणना, मतगणना स्थल पर अभिकर्ताओं के प्रवेश एवं बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सीसी कैमरा स्थापित करने आदि के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने मतदान दलो के प्रशिक्षण, मतगणना टेबल की व्यवस्था, सीसी कैमरा से मॉनिटरिंग आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। एसपी श्रीमती पारूल माथुर ने सुरक्षा बलो को तैनात करने एवं उनके ठहरने आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।