जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न
जांजगीर-चांपा। जिले के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा जिले के सभी विकासखण्ड के 16 परीक्षा केन्द्रों में आज संपन्न हो गया। परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने परीक्षा के सफल संचालन और नकल की रोकथाम के लिए उड़नदस्ता दल का गठन और प्रभारी अधिकारियों की नियुक्त किया गया था।