मतदान के प्रति जागरूक करने मैत्री क्रिकेट मैच 7 को
मुंगेली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2019 में शत प्रतिशत मतदान हेतु जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रचार-प्रसार करने मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया है। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 7 अप्रैल 2019 को सबेरे 7 बजे वीर शहीद स्व. धनंजय सिंह स्टेडियम शासकीय बीआरसाव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली में जिला प्रशासन एवं पत्रकार इलेवन के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। जिला स्वीप समिति द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दिया गया है। अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने कहा गया है।