न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। पीएम मोदी ने देशवासियों में ऐसा आत्मविश्वास जगाया है कि अब वे छोटी सफलताओं से खुश नहीं होते। अब वे कुछ बड़ा करना चाहते हैं। यही वजह है कि भारत के नाम नए-नए रिकार्ड दर्ज हो रहे हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गई और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह पीएम मोदी की प्रेरणा ही है कि आज भारत के नाम दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म, सबसे ऊंची प्रतिमा, सबसे लंबी हाईवे टनल, सबसे ऊंचा रेल ब्रिज, सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट, सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का रिकार्ड दर्ज हो चुका है। अब भारत के नाम एक और रिकार्ड दर्ज हुआ है। देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बनकर तैयार हुआ है। यह सिडनी के ओपेरा हाउस से बड़ा है और यहां 7000 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है। इस कॉम्प्लेक्स ने दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में अपनी जगह बनाई है, जो जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर जैसे बड़े नामों को टक्कर देता है।
भारत में आयोजित होने वाली 18वीं #G20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में पुनर्विकसित भव्य #ITPO कॉम्प्लेक्स का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 26 जुलाई को उद्घाटन कर देश को समर्पित करेंगे। pic.twitter.com/ClPggfWNTP
— Parvesh Sahib Singh ( Modi Ka Pariwar ) (@p_sahibsingh) July 23, 2023
दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल
दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत का यह ITPO कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो गया है। यह जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देता है। पीएम नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को नई दिल्ली में रिडेवलेप किए गए ITPO (इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन) कॉम्प्लेक्स का इनॉगरेशन कर सकते हैं।
जी-20 के समापन समारोह के लिए तैयार आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स
प्रगति मैदान में नए सिरे से तैयार भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) कॉम्प्लेक्स सितंबर में भारत के नेतृत्व में जी-20 नेताओं की बैठक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को होगा जो देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित जी-20 बैठकों का समापन होगा।
लगभग 123 एकड़ क्षेत्र में बना है यह परिसर
प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना के तहत IECC (एकीकृत प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर) को एक आधुनिक परिसर के तौर पर तैयार किया गया है। परियोजना की कुल लागत 2,254 करोड़ रुपये है। वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि लगभग 123 एकड़ क्षेत्र के साथ यह परिसर दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है। सम्मेलन केंद्र के ‘लेवल-3’ पर 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, इस तरह यह ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक बड़ा है, जहां तकरीबन 5,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के लिए उपयुक्त स्थान
इस कन्वेंशन सेंटर को वैश्विक पैमाने पर बड़े सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उपयुक्त स्थान बनाती है। प्रदर्शनी सभागारों में उत्पाद, नवोन्मेष और नये विचारों का प्रदर्शन करने के लिए सात आधुनिक स्थल हैं।
एम्फीथिएटर तीन PVR थिएटरों के बराबर
इस कन्वेंशन सेंटर में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर है, जो तीन PVR थिएटरों के बराबर है। यहां 5,500 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी है।
#diamondbourse : सूरत की डायमंड एक्सचेंज दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग
गुजरात का सूरत शहर वैसे तो अपने डायमंड कारोबार के लिए जाना जाता है लेकिन अब सूरत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। सूरत में चार साल में तैयार हुए सबसे बड़े डायमंड एक्सचेंज के ऑफिस ने अमेरिका के पेंटागन की बिल्डिंग को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका के पेंटागन को अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग माना जाता था। यानि कि इस बिल्डिंग में सबसे ज्यादा कर्मचारी एक साथ काम करते थे लेकिन अब सूरत के डायमंड एक्सचेंज को ये तमगा मिला है। पेंटागन को पीछे छोड़कर डायमंड एक्सचेंज की बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बन गई है।
Wow!! #PMModi to inaugurate New #PragatiMaidan complex tomorrow#ITPO pic.twitter.com/DngExmDEJI
— smita mishra 🇮🇳 (@missartola) July 24, 2023
વિશ્વમાં વધ્યો ગુજરાતનો વટ…
સુરતની ડાયમંડ બુર્સ બિલ્ડીંગ બની વિશ્વની સૌથી મોટી ઓફિસ બિલ્ડીંગ #DiamondBourse pic.twitter.com/GVyy6Komc1
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) July 19, 2023