सभी मतदान केन्द्रों मे पेयजल व छांव की व्यवस्था के निर्देश
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड की अध्यक्षता में सभी एआरओ, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, नगरीय निकाय के सीएमओ, जनपद के सीईओ की संयुक्त बैठक लेकर सभी मतदान केन्द्रों में न्यून्तम मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल व छॉव की व्यवस्था होनी चाहिए। इसी प्रकार मतदान केन्द्रों में शौचालय उपयोगी हालत में रहे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप व व्हील चेयर की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लिया जाय।