कोटमीसोनार में आग से किसी भी प्रकार की कोई वनोपज की हानि नहीं
जांजगीर-चांपा। वन विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के विकासखण्ड अकलतरा के ग्राम कोटमीसोनार के राजस्व भूमि में अनुसंधान एवं विस्तार वनमंडल बिलासपुर द्वारा विगत 4-5 वर्ष पूर्व वृक्षारोपण कराया गया था। जिसमें विगत दिनों असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दिया था। आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहयोग से आग बूझा ली गई। उन्होंने आग में किसी भी प्रकार की वनोपज की हानि नही होने की बात कही गई।