ओडिशा जाने से पहले मोदी रूके, चुनाव का हाल जाना
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा दौरे में जाने से पहले मंगलवार को कुछ देर माना विमानतल पर रूके। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से संक्षिप्त चर्चा की। कौशिक ने उन्हें बताया कि लोकसभा चुनाव में विधानसभा से बेहतर स्थिति रहेगी।
श्री मोदी ओडिशा के कालाहांडी दौरे पर जाने से पहले कुछ देर माना विमानतल पर रूके। उनका पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत, गौरीशंकर अग्रवाल ने स्वागत किया। करीब 5 मिनट रूकने के बाद प्रधानमंत्री ओडिशा के लिए रवाना हो गए। स्वागत के बीच श्री मोदी ने नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक से चुनाव का हाल जाना। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें बताया कि इस बार बेहतर स्थिति रहेगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों बारी-बारी से सभी राज्यों में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। कालाहांडी में सभा लेने के बाद फिर वापस रायपुर लौटे और दिल्ली रवाना हुए।