चोरों से 6 लाख की बैटरी बरामद
महासमुन्द। तुमगांव थाना क्षेत्र के बीएसएनएल के दफ्तर से लाखों रुपए की बैटरी चोरी करने वाले 6 चोरों को पुलिस ने 6 लाख रुपए की बैटरी समेत गिरफ्तार कर लिया है। 10 फरवरी को प्रार्थी राजजी साहू वार्ड नं. 10 ने थाना तुमगांव में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की थी कि बीएसएनएल टेलीफोन कार्यालय से 2 नग विन्डो एसी तथा पावर प्लांट रूम के सिस्टम में लगा 24.24 नग का 2 सेट बैंटरी 2 लाख 50 हजार कीमत की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। तुमगांव पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामल को विवेचना में लिाथा था।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मामले में सायबर सेल को निर्देशित किया था कि जिले के अंतर्गत सभी टोल प्लाजा और आरंग रसनी के टोल प्लाजा में लगे सभी सीसीटी की जांच की करें, पुलिस को संदेह था कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए किसी ना किसी वाहन का सहारा लिया होगा और सरायपाली या आरंग के रास्ते से चोरों को अंजाम देने के बाद फरार हुए होंगे। पुलिस सीसी टीवी की जांच कर ही रही थी कि पुलिस को मुखबीर ने सूचना दी की कुछ लोग पुरानी बैटरी खरीदने एवं बेचने के लिए घूम रहे है।