कलेक्टर ने किया नोडल अधिकारियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन के दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप मतदान दलों का प्रशिक्षण, ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीनों का कमिशनिंग कार्य तथा स्वीप प्लान आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एल. गजपाल, अपर कलेक्टर ए.के. वाजपेयी, एस.डी.एम. बालोद हरेश मण्डावी, एस.डी.एम. गुण्डरदेही आर.एस. ठाकुर, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा डॉ.प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी, भूपेन्द्र अग्रवाल और सुश्री हितेश्वरी बाघे सहित निर्वाचन कार्यों के़े नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।