विश्व ऑटिज्म दिवस पर नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर
मुंगेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 02 अप्रैल 2019 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला नोडल अधिकारी डॉ. शिवपाल सिंह सिदार के कुशल मार्गदर्शन में जिला स्तरीय नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय मुंगेली में प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया है।