योगेश भी थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ
रायपुर। जोगी के सबसे खास माने जाने वाले युवा नेता योगेश तिवारी कभी भी कांग्रेस प्रवेश कर सकते हैं। बेमेतरा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब उन्हे अपना राजनीतिक भविष्य कांग्रेस में ही नजर आ रहा है और जिस प्रकार अधिकांश नेता धीरे-धीरे जोगी का साथ छोड़ रहे है,योगेश भी घर वापसी को लेकर तैयार हैं लेकिन उचित सम्मान के साथ वे अपना प्रवेश चाह रहे हैं। योगेश के खास मित्र विनोद तिवारी विधानसभा से पहले ही जोगी का साथ छोड़ चुके हैं। अब गिनती के नेता जोगी के साथ नजर आ रहे है जो विधायक भी रह गए हैं वे भी अपनी संभावना तलाश रहे हैं।