ईडी ने सोमनी क्षेत्र के कनेक्शनों का किया अवलोकन
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने सोमनी वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धीरी, सांकरा एवं टेडेसरा में प्रदाय किए जा रहे विद्युत व्यवस्था का अवलोकन किया।
ईडी श्री पटेल ने इन ग्रामों के विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों, विद्यमान वितरण ट्रांसफार्मरों में विद्युत लोड तथा कृषक उपभोक्ताओं के कृषि पंपो के लिए प्रदाय की जा रही विद्युत आपूर्ति के परिप्रेक्ष्य में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस दौरान जीर्ण-शीर्ण पोलों को बदलने व पुराने जले फ्यूज वायर के स्थान पर नए फ्यूज वायर लगाने के निर्देश प्रसारित किए गए।