एसडीएम ने ली जोनल अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक

एसडीएम ने ली जोनल अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक

मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अमित गुप्ता की अध्यक्षता में स्थैतिक एसएसटी एवं निगरानी दल एफएसटी में नियुक्त किये गये जोनल (सेक्टर) अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सार-संग्रह में अवगत कराया गया कि जांच के दौरान यदि अभ्यर्थी, उनके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ताओं को ले जाने वाली किसी वाहन में 50 हजार रूपए से अधिक की नगदी पायी जाती है या वाहन में पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार अथवा 10 हजार रूपए के मूल्य से अधिक की ऐसा उपहार वस्तुएं ले जाई जा रही है, जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिए जाने के लिए किए जाने की संभावना हो या वाहन में कोई अन्य गैर-कानूनी वस्तुएं पाई जाती है तो वे जब्त किए जाने की शर्त के अधीन होगी। जांच किए जाने और जब्ती के संपूर्ण घटनाक्रमों का वीडियोग्राफी किया जायेगा। जब्ती के बाद जब्त की गई धनराशि न्यायालय द्वारा यथा निर्दिष्ट तरीके से जमा की जाएगी और 10 लाख रूपए से अधिक की नगदी की जब्ती की एक प्रति इस प्रयोजनार्थ परिनियोजित आयकर प्राधिकारी को अग्रेषित की जाएगी एवं रिटर्निंग आफिसर को प्रतिदिन प्रस्तुत की जायेगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.