28 से नामांकन दाखिल करेंगे प्रत्याशी,तैयारी पूरी
रायपुर। लोकसभा क्षेत्र के लिए 28 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कलेक्टोरेट स्थित आरओ के पास नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। सिंगल विंडो से सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पूरे कलेक्टोरेट परिसर में जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई है। पूर्व की भांति पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवेश द्वार पर प्रत्याशियों के समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग की गई है। वहां सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। नामांकन के दिन कलेक्टोरेट में अतिरिक्त फोर्स की भी व्यवस्था रहेगी। नाम निर्देशन पत्र 28 मार्च से चार अप्रैल तक भरे जा सकेंगे। पांच अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 23 अप्रैल को और मतगणना 23 मई को होगी।
सिंगल विंडो में जमानत राशि 25000 रुपये का भुगतान कर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर जमानत राशि 12500 रुपये जमा करने पर नाम निर्देशन पत्र मिलेगा। राशि नकद जमा करनी होगी, चेक या अन्य किसी रूप में राशि स्वीकार नहीं होगी।