भाजपा ने लिया 11 सीटें जीतने का संकल्प,छग में मोदी की तीन सभाएं

भाजपा ने लिया 11 सीटें जीतने का संकल्प,छग में मोदी की तीन सभाएं

रायपुर। सभी 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रदेश भाजपा अपने चुनाव अभियान में जुट गई है। प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के साथ लोकसभा चुनावों के लिए बनाई गईं विभिन्न समितियों की बैठक कर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इसी बैठक में रायपुर के प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत के लिए भी सभी ने संकल्प भी लिया। बैठक में रायपुर के सांसद रमेश बैस शामिल नहीं हुए। उसेंडी, डा. सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व में गठित 8 चुनाव अभियान समितियों के सदस्यों की बैठक ली। इनमें आवास, परिवहन, प्रचार और स्वागत समिति प्रमुख है।

बैठक में बताया गया कि सभी 11 प्रत्याशियों के पर्चा दाखिले में डॉ. सिंह, उसेंडी और कौशिक मौजूद रहेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी ने तीन दिन का समय दिया है। तीनों चरणों की सीटों पर उनकी तीन सभाएं होनी हैं। स्थान का चयन एक-दो दिन में कर लिया जाएगा। इनके अलावा केंद्रीय मंत्रियों की सभाएं होंगी। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं दिया है। इसे पार्टी के भीतर छत्तीसगढ़ भाजपा को लेकर शाह की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।

वहीं बैठक में पूर्व सीएम सिंह ने टिकट बंटवारे को लेकर हुई उठापटक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहली बार भाजपा ने अपने सभी सांसदों की टिकट कटने की राजनीति देखी। हाईकमान के फैसले को सभी सांसदों ने भी स्वीकार किया और बिना किसी विरोध के नए लोगों को अवसर देने का फैसला किया। मैं ऐसे सभी कर्मयोगी सांसदों को सलाम करता हूं। डा. सिंह ने कहा, यहां तक कि प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी के साथ हम सप्ताहभर रहे। उनके घर में लंच-डिनर तक किया पर उनका टिकट कटने में भी हमें हामी भरनी पड़ा। हम सभी संगठन को माने वाले लोग हैं। किसी ने भी उफ तक नहीं किया। इसलिए पार्टी के निर्णय का स्वागत है। अब हम सबको 11 सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत से जुटना होगा। शहर जिला भाजपा ने रायपुर से सुनील सोनी को टिकट मिलने के बाद बैठक कर चुनावी चर्चा की। सभी नेताओं ने कहा कि महापौर के रूप में सोनी के साढ़े छह साल के कार्यकाल में किए गए काम और उनकी छवि को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा। बैठक के बाद सोनी ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.