पूर्व भाजपा विधायक दीपक पटेल ने पार्टी छोड़ने के दिये संकेत
कोरबा। टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक दीपक पटेल ने भाजपा छोड़ने के संकेत दे दिये हैं। दीपक पटेल कोरबा से टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे हैं। आज कोरबा में मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस बात के संकेत दिये कि वो जल्द ही भाजपा छोड़ने का ऐलान करेंगे। संकेत तो उन्होंने ये भी दे दिया है कि कांग्रेस में जाने से भी उन्हें गुरेज नहीं है। हालांकि सीधे पूछे गये सवाल का उन्होंने अभी कोई हां या ना में उत्तर नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों ने ही उनकी उम्मीदवारी पर ग्रहण लगाया है। उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं पर भी सीधा हमला बोला, उन्होंने कहा कि कोरिया और कोरबा के कार्यकर्ता चाहते थे कि वो उम्मीदवार बने, लेकिन कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया है।उन्होंने कहा कि भाजपा में काम करने वाले लोगों का सम्मान नहीं है, ऐसे में अब ये सोचना पड़ेगा कि पार्टी में रहना है या नहीं रहना है और इस मामले में जल्द ही फैसला आप सबके सामने आ जायेगा।