ट्रक में लगी भीषण आग कि ड्राइवर जिंदा जला
रायपुर। ट्रक में लगी भीषण आग में ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गयी। रोंगटे खड़े कर देने वाली ये घटना दुर्ग के कुम्हारी की है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टकराने के बाद ट्रक में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गयी। आग इतनी तेजी से भड़की की ट्रक में बैठे ड्राइवर को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला।
जानकारी के मुताबिक ये घटना कुम्हारी के नेशनल हाइवे-53 की है। आज सुबह 11 बजे के आसपास रायपुर से एक ट्रक जा रहा था। इस दौरान ट्रक कुम्हारी के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। देखते ही देखते ट्रक में भीषण आग लग गयी। ट्रक में लगी आग इतनी तेज थी कि ट्रक में बैठा ड्राइवर जिंदा जल गया। ट्रक भी कुछ ही घंटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गयी।ट्रक ड्राइवर का नाम भरत दास है और महाराष्ट्र का रहने वाला है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। महाराष्ट्र की बतायी जा रही है।