स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 बच्चे की मौत
बेमेतरा। रविवार की दोपहर एक स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी है, जबकि 5 बच्चे गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं। स्कूल बस बेमेतरा के गुरुकुल विद्यालय की है। हादसा आज दोपहर बाद करीब 2 बजे की है। हादसा बेरला थाना अंतर्गत मौलीभाठा गांव की है, जहां एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें 1 स्कूली बच्चे की मौत हो गयी है, जबकि 5 बच्चे जख्मी हैं, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक छुट्टी की वजह से आज सभी बच्चों को गुरुकुल रेसिडेंसियल स्कूल की बस से भिलाई के मैत्री गार्डन लाया गया था। मैत्रीगार्डन में पिकनिक के बाद सभी स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल बस लौट रही थी, इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया।मृतक छात्र 9वीं क्लास में पढ़ता है, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायल बच्चों को रायपुर रेफर किया गया है।