डाक मतपत्र और निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र के संबंध में प्रशिक्षण 26 को
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन के लिए डाक मतपत्र और निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र के लिए प्रशिक्षण मंगलवार 26 मार्च को समय सीमा बैठक के बाद होगी। बैठक में सभी सहायक रिटर्निंंग आफिसर, तहसीलदार, नोडल अघिकारी, बीईओ/एबीओ, पुलिस, होम गार्ड, वन विभाग से संबंधित अधिकारी षामिल होंगे।