कोदो-कुटकी 3000 रूपए एवं रागी 3377 रूपए प्रति क्विंटल खरीद रहा है राज्य लघु वनोपज संघ

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिपालन में राज्य में समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटगी एवं रागी की खरीदी एक दिसम्बर से शुरू कर दी गई है। धमतरी जिले में 18 प्राथमिक वनोपज समितियों के 90 ग्राम स्तर के महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से कोदो-कुटकी तथा रागी की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पहली बार कोदो-कुटकी एवं रागी की खरीदी के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से इसकी खरीदी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जो कोदो-कुटकी और रागी की खरीदी समर्थन मूल्य पर कर रहा है। छत्तीसगढ़ में कोदो-कुटकी एवं रागी की खेती को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ मिशन मिलेट की शुरूआत की गई है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि वन क्षेत्र के आसपास निवासरत वनवासियों द्वारा अपनी जीविका चलाने परम्परागत रूप से कोदो-कुटकी, रागी तथा मिलेट्स फसलों का उत्पादन किया जाता है। विगत वर्षों में इन मिलेट्स फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं होने के कारण उत्पादन का रकबा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य 3000 रूपए प्रति क्विंटल तथा रागी का 3377 रूपए प्रति क्विंटल है। शासन द्वारा इसकी खरीदी 31 जनवरी 2022 तक की जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.