नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 22,431 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,38,94,312 हो गए। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,44,198 हो गई, जो 204 दिन में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 5 राज्य ऐसे हैं जहां अभी भी 10,000 से ज़्यादा सक्रिय मामले बने हुए हैं। उन्होंने कहा, “5 राज्य ऐसे हैं जहां अभी भी 10,000 से ज़्यादा सक्रिय मामले बने हुए हैं। केरल में 1,22,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 36,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु, मिज़ोरम और कर्नाटक में भी सक्रिय मामले अधिक संख्या में हैं।”
जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 318 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,49,856 हो गई। देश में लगातार 13 दिन से संक्रमण के 30 हजार से कम नए मामले ही सामने आ रहे हैं। देश में अभी 2,44,198 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.72 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,489 कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.95 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
There are around 2.44 lakh active #COVID19 cases in the country
Overall recovery rate presently is as high as 97.95%
57.87 crore tests (4,21,959 tests/million) have been conducted till date
: Joint Secretary, @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/Ht4EtXp2yg
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 7, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “हम अभी यह ना समझे की कोविड ख़त्म हो चुका है। हमारे सामने कोविड की कई सारी चुनौतियां हैं और हमें उसपर काम करने की ज़रूरत है। हमें अभी भी कोविड व्यवहार को बनाए रखना है। ” सरकार ने कहा, “कोविड-19 का ग्राफ एक विशेष स्तर पर पहुंच कर वहीं स्थिर हो गया है, लेकिन भारत में अब भी प्रतिदिन संक्रमण के 20,000 नये मामले सामने आ रहे हैं; पिछले हफ्ते कुल मामलों का 50 प्रतिशत केरल में सामने आए। केरल में अभी कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है, चार राज्यों में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 से 50,000 के बीच है।”
सरकार ने कहा है कि नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 34 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। सरकार ने कहा है कि 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 28 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है। भारत की वयस्क आबादी में 71 प्रतिशत को कोविड-19 टीके की एक खुराक, जबकि 27 प्रतिशत को दोनों खुराक लग चुकी है। सरकार ने कहा, ‘कृपया अपने अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर पर नजर रखें’, अधिकारी ने लोगों को त्योहारों, शादियों के मौसम में कोरोना वायरस सक्रमण के मामले फिर से बढ़ने के खतरों के बारे में चेतावनी दी।