सरकारी कार्यालयों और दवाई पर्ची में भी मतदाता जागरूकता
जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अय्याज तम्बोली के निर्देश पर जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया रहा है। इसके अन्तर्गत विकासखंड और पंचायतों के साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी आगन्तुकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिले के सभी कार्यालयों में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर और फ्लैक्स लगाए गए हैं। इसी तरह अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा मरीजों के प्रिस्क्रिप्शन पर्ची में मतदान जरूर करें, की मोहर लगाकर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिले के जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आयुर्वेदिक अस्पताल और यूनानी चिकित्सालय में इलाज के लिए रोज बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। इन मरीजों को जागरूक करने डॉक्टरों ने नया तरीका ढूंढ लिया है। वे मरीजों का इलाज करने के साथ ही उन्हें दी जाने वाली दवा पर्ची में 11 अप्रैल को मतदान जरूर करें, की मोहर के साथ उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी तरह सरकारी निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को भी कार्यस्थल में जाकर उन्हें मतदान करने के लिए समझाईश दी जा रही है।