स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा के जरिये बच्चों को खेलों से जोड़ेगा सीबीएसई
रायपुर। बच्चों की सेहत को बेहतर रखने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चों को स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के जरिये खेलों से जोड़ने का फैसला लिया है। बोर्ड से जारी अधिसूचना के मुताबिक सत्र 2019-20 से प्राथमिक और मिडिल की कक्षाओं में सभी बच्चों के लिए रोजाना एक क्लास स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा की होगी।
सत्र 2019-20 से देश में सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों में पहली से आठवीं क्लास तक स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा को मुख्य विषय के तौर पर लिया जाएगा, लेकिन इस नए विषय की परीक्षा नहीं होगी। अधिसूचना में लिखा गया है कि स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा की क्लास में बच्चों को सिद्धांत आदि नहीं पढ़ाया जाएगा, बल्कि यह सिर्फ प्रयोगात्मक होगा। स्कूल को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों को किसी न किसी एक खेल में हिस्सा लेना ही है।
स्कूल प्रबंधन को वहां पढ़ रहे हर बच्चे का स्वास्थ्य कार्ड बनाना होगा। इसमें उनकी लंबाई और वजन के साथ उनको साल भर में हुई बीमारियों से जुड़ी जानकारी भी भरनी होगी। यह कार्ड सीबीएसई की वेबसाइट पर समय-समय पर अपलोड करना होगा।