ब्यूटी पार्लर में पुलिस का छापा, सेक्स रेकेट पकड़ाया
रायपुर। राजधानी के पाश इलाके के एक ब्यूटी पार्लर में सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने ब्यूटी पार्लर में छापा मारा। इस दौरान युवती, दलाल और ग्राहक समेत सात लोगों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। इनके पास के कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
सूत्रों के अनुसार शंकर नगर के एक ब्यूटी पार्लर में कुछ दिनों से संदिग्ध लोगों की आवाजाही हो रही थी। सिविल लाइंस थाना स्टाफ की नजर भी गतिविधियों पर लगी हुई थी। ब्यूटी पार्लर में पुलिस ने पाइंटर भेजा। संकेत मिलते ही पुलिस टीम ने अचानक पहुंचकर छापेमारी की। मौके पर मौजूद पांच युवतियों, एक सेक्स रैकेट दलाल और दो ग्राहकों सहित सात लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पाकर तत्काल गिरफ्तार किया। इस मामले में सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पॉइंटर द्वारा सूचना मिलने पर ये कार्रवाई की गई। सभी लड़कियां रायपुर की रहने वाली हंै। इन सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।