एक ही लक्ष्य, मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना-उसेंडी

एक ही लक्ष्य, मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना-उसेंडी

जगदलपुर। सांसद विक्रम उसेंडी के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नगर आगमन पर भाजपाईयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। युवा भाजपाईयों द्वारा मोटर सायकल रैली निकालकर उन्हें नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए भाजपा जिला कार्यालय तक पहुंचाया। भाजपा जिला कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। जमकर आतिशबाजी भी हुई।

जिला कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री उसेंडी ने कहा कि पार्टी द्वारा जो नया दायित्व दिया गया है उसे वे पूरी गंभीरता के साथ निभायेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोक सभा चुनाव का बिगूल बज चुका है। चुनाव के प्रथम चरण मेें ही बस्तर लोकसभा चुनाव के तहत 11 अप्रैल को मतदान होना है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का केवल एक ही लक्ष्य होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुबारा देश का प्रधानमंत्री बनाना है। श्री उसेंडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क नेतृत्व में भाजपा सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। जिससे पूरे विश्व में भारत की स्थिति मजबूत हुई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.