पेड़ से टकराई बाइक,दो की मौत
जगदलपुर। जगदलपुर में एक पेड़ से एक बाइक टकराने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बारे में वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को जानकारी हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। कोड़ेनार थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि रायकोट के एक ढाबे के पास एक बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में मरने वाले दोनों युवकों की शिनाख्त गीदम निवासी शुभम देवांगन व प्रियांशु देवांगन के तौर पर हुई है। दोनों रात में जगदलपुर की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज होने के कारण बाइक सवार मोड़ पर बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया। इसके कारण बाइक पेड़ से जा टकराई।