नीति निर्धारण के लिए अंतर्विभागीय समिति गठित
रायपुर। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सामुदायिक विकास और समाज सेवी गतिविधियों में भाग लेने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने हेतु नीति निर्धारण के लिए मंत्री कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग श्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है।
इस आशय का आदेश मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है। गठित अंतर्विभागीय समिति में मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मंत्री नगरीय प्रशासन विकास विभाग, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, अपर मुख्य सचिव वन विभाग, अपर मुख्य सचिव कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, प्रमुख सचिव श्रम विभाग, सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, सचिव उच्च शिक्षा विभाग को सदस्य और प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है।
