गाजियाबाद और मेरठ के बाद दिल्ली के होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और मेरठ के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी एक ढाबे में रोटी पर थूक लगाने का मामला सामने आया है। थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद ख्याला थाना पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे दो आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद इब्राहिम (40) और साबी अनवर (22) के रूप में हुई है। पिछले कई दिनों से ख्याला इलाके का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में एक युवक रोटी बनाते समय उसमें थूक लगाता दिख रहा है। सोशल मीडिया में इन आरोपियों पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1372507073754263556?s=20

दरअसल पश्चिमी दिल्ली की DCP को ट्विटर पर किसी ने एक वीडियो टैग कर शिकायत की थी कि वीडियो में रोटी बनाते हुए जो शख्स दिख रहा है वो रोटी बनाते समय इस पर थूक रहा है। पुलिस ने ट्विटर पर मिली शिकायत का संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की। जांच में पुलिस को पता चला कि ये वीडियो ख्याला इलाके का है। ख्याला में एक चांद होटल है और वहां का ये वीडियो है। पुलिस की टीम जब उस होटल में पहुंची तो पता चला कि वीडियो में दिख रहा शख्स इसी होटल में काम करता है।

दिल्ली पुलिस ने खुद मामले पर संज्ञान लेते हुए 16 मार्च को इस संबंध में आईपीएसी की धारा 269, 270, 273 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, जांच के दौरान पुलिस को यह भी इस होटल का लाइसेंस नहीं था, लिहाज दिल्ली पुलिस ने फूड लाइसेंस एक्ट के तहत होटल का चालान भी किया है।

इससे पहले ऐसे ही रोटी पर थूक लगाने के कई मामले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ में भी सामने आ चुके हैं। इनमें भी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.