कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 30 हजार 374 विद्यार्थी शामिल हुए
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में जिले के 30 हजार 374 विद्यार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के लिए 30 हजार 981 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड अकलतरा में दो हजार 844, बलौदा में 2 हजार 340, बम्हनीडीह में 3 हजार 637, नवागढ़ में 6 हजार 54 पामगढ़ में 3 हजार 714, सक्ती में 2 हजार 683, मालखरौदा में 2 हजार 700, जैजैपुर में 3 हजार 845 और डभरा में 2 हजार 557 विद्यार्थी आज की परीक्षा में उपस्थित थे। किसी भी सेंटर में नकल का प्रकरण नहीं पाया गया।