पर्यावरण के अनुकूल सामाग्री का उपयोग होगा प्रचार सामाग्री में

पर्यावरण के अनुकूल सामाग्री का उपयोग होगा प्रचार सामाग्री में

जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रचार-प्रसार सामाग्री के निर्माण में रिसायकल होने वाले कागज सुघट्टय प्लास्टिक व कपड़ा का उपयोग किया जाएगा। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्र्थो के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन अधिसूचना की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाएगी। आदर्श आचरण संहिता के तहत संपत्ति विरूपण अधिनियम की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वीडियो निगरानी दल, उड़नदस्ता दल, निर्वाचन व्यय लेखा दल आदि का गठन कर लिया गया है। अधिसूचना जारी होते ही सभी दल सक्रिय हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान जुलूस, सभा, वाहन, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की अनुमति ऑनलाईन दी जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग के सुविधा एप के माध्यम से आवेदन स्वीकार किया जाएगा। बैठक में फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण, मतदान दलों का गठन, संगवारी मतदान केन्द्र, मतदान के समय मतदाताओं के लिए मान्य किये गये परिचय पत्र आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, सहायक भू-अभिलेख अधीक्षक श्री विनय पटेल, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री गोवर्धन प्रसाद साहू सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.