मलमा फैलाने पर 5 हजार जुर्माना
रायपुर। रामनगर अंडरब्रिज के कार्य के दौरान कार्य से संबंधित मलमा लाखे नगर मुख्य मार्ग में डाले जाने पर कार्य से संबंधित अनुबंधित ठेकेदार मधुसूदन अग्रवाल पर तत्काल सडक पर मलमा फैलाने के कारण 5 हजार रूपये जुर्माना किया गया। निगम ने कडी कार्यवाही करते हुए सुन्दर नगर मार्ग व लाखेनगर चौक सहित प्रभावित मार्ग क्षेत्र में निगम ने सफाई मित्रो की विशेष गैंग भेजकर ठेकेदार द्वारा फैलाये गये मलमा को उठवाकर स्वच्छता कायम की।