अधीनस्थ अनुभाग एवं तहसील कार्यालयों में वाहन चालकों के रिक्त पदों पर होगी भर्ती
जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्तरीय भर्ती समिति के अध्यक्ष श्री अजीत वसंत ने आज यहां बताया कि जिला कार्यालय, अधीनस्थ अनुभाग एवं तहसील कार्यालयों में वाहन चालकों के रिक्त पदों हेतु पात्र अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा एवं ड्रायविंग टेस्ट विगत दिनों मिनी स्टेडियम पेंड्रीं भांठा में आयोजित की गई थी। जिसमें अभ्यर्थियों के दस्तावेज के सत्यापन उपरांत 19 अभ्यर्थी पात्र एवं 31 अभ्यर्थियों के अनुभव अपेक्षित नहीं पाये जाने पर अपात्र पाये गये।
पात्र-अपात्रों की सूची जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई। उन्होंने बताया कि पात्र 19 अभ्यर्थियों का कौशल परीक्षा एवं ड्रायविंग टेस्ट योग्य पाये जाने के फलस्वरूप उनका कौशल परीक्षा ली गई। अपात्र 31 अभ्यर्थियों ने आवेदन देकर पुन: अपेक्षित अनुभव होने का आवेदन किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उनके अपेक्षित अनुभव होने के आवेदन को स्वीकार करते हुए उन्हें पुन: दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु 5 मार्च को शाम 5.30 बजे तक समय दिया गया वे निर्धारित समयावधि में सुसंगत दस्तावेज के साथ दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि में प्राप्त दावा-आपत्ति में कोई अभ्यर्थी पात्र पाये जाते हैं तो उनकी कौशल परीक्षा और ड्रायविंग टेस्ट 11 मार्च को प्रात: 9 बजे से मिनी स्टेडियम पेंड्रीभांठा में ली जाएगी और पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को पृथक से प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे। कौशल परीक्षा एवं ड्रायविंग टेस्ट के पश्चात 11 मार्च को वाहन चालकों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
