नोटिफिकेशन आते ही बिजली बिल हो जायेगा आधा
रायपुर। 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने की घोषणा तो राज्य सरकार ने कर दी है, लेकिन इसका फायदा प्रदेशवासियों को 1 अप्रैल से ही मिलेगा। यह जानकारी बिजली विभाग के डॉयरेक्टर एचआर नरवरे ने दी। डॉयरेक्टर नरवरे ने कहा कि सिस्टम के अनुसार शासन का जैसा भी नोटिफिकेशन आएगा हम उसके अनुरूप ही काम करेंगे। मार्च के बाद वाले बिजली बिल में ही छूट का फायदा मिलना चाहिए। हालांकि शासन के नोटिफिकेशन में जो आदेश आएगा, उसके मुताबिक बिल देंगे। नोटिफिकेशन नहीं आया है।
राज्य के उपभक्ताओं को उम्मीद थी कि, राज्य सरकार की घोषणा के बाद लाभ एक मार्च से मिलेगा, पर अब एक अप्रैल के बाद होने वाली मीटर रीडिंग में ही लोगों को 50 फीसदी छूट वाला बिजली बिल मिलेगा। यही वह पहला बिल होगा, जिसमें 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता को अप्रैल के बिल में 716 रुपए बचेंगे। बिजली विभाग अफसरों का कहना है कि दो महीने के बीच दो अलग-अलग दरों से बिजली बिल की गणना करने में तकनीकी दिक्कत है। कंपनी जिस महीने नई दर लागू करती है आमतौर पर नई दर लागू होने के बाद अगले महीने का ही बिल नई दर से जारी करती है। 400 यूनिट तक के लिए नई दर 2.75 रु. प्रति यूनिट है। इस तरह से गणना करने पर 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ता का बिल करीब 1100 रुपए आएगा। इतनी यूनिट खपत पर पुरानी दरों में बिजली का बिल करीब 1816 रुपए आता था।
नई दर को कंपनी सिस्टम में अपलोड करती है। सिस्टम खपत यूनिट के आधार पर ही बिजल जारी करता है। कंपनी अफसरों का कहना है कि 50 फीसदी छूट को लागू करने के लिए मार्च में नई दर को सिस्टम में अपलोड किया जाएगा। इसलिए मार्च से अप्रैल के बीच की रीडिंग के बाद जो बिल जारी होगा, वही नई दर से दिया जा सकेगा।