मंदिर के पास धमाका, उपचार के दौरान बालक की मौत

मंदिर के पास धमाका, उपचार के दौरान बालक की मौत

जगदलपुर। जगदलपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर देउरगांव में सुबह अचानक हुए धमाके से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह धमाका गांव के ही रहने वाले विद्याधर के यहां उस वक्त हुआ जब घर में शादी थी और इसके लिए घर की साफ सफाई की जा रही थी। बताया जा रहा है कि घर से लगे शिव मंदिर में भी साफ सफाई की जा रही थी। उसी दौरान अचानक धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसमें 4 लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि बालक ज्योति कुमार को गंभीर चोट आई और अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया जबकि बाकी 4 लोगों को जगदलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। अब तक पुलिस को किसी तरह के एक्सप्लोसिव डिवाइस के इस्तेमाल होने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल ब्लास्ट की वजह क्या थी इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों की तर्ज पर कोई एक्सप्लोसिव सामान मौके से बरामद नहीं हुआ है और ना ही सिलेंडर फटने की जानकारी मिली है। ऐसे में ब्लास्ट की वजह क्या है इसकी पड़ताल फॉरेंसिक जांच से करवाई जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.