नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर पार
रायपुर। कबीरनगर थाना क्षेत्र के हीरापुर जरवाय स्थित एचपीएल कालोनी के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 45 हजार कैश सहित लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। मकान मालिक की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मोहम्मद इसराइल (35) एचपीएल कालोनी के मकान नंबर 14 में रहता है। बताया जाता है कि वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गया था। जब दूसरे दिन 22 फरवरी को वापस लौटा तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। वहीं आलमारी का लॉकर भी टूटा है और आलमारी में रखी नकदी 45 हजार सहित सोने-चांदी के जेवर गायब हैं। उसकी कुल कीमत करीब 1 लाख 20 हजार के आसपास बताई जा रही है। शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
