चाकलेट बेचकर लोगो के जीवन में मिठास घोल रही है अंजनी

चाकलेट बेचकर लोगो के जीवन में मिठास घोल रही है अंजनी

बेमेतरा। जहॉ चाह वहॉ राह इस उक्ती चरितार्थ कर दिखाया है अंजनी ने स्वसहायता समूह से जुडकर अंजनी लोगो के जीवन में मिठास घोल रही है। वह चाकलेट बेचकर अपना जीवन यापन कर रही है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदनारा में निवासरत एक गरीब परिवार से संबंध रखने वाली महिला है।

अंजनी साहू अपने परिवार (4 बच्चें) का भरण पोषण कर रही है, और परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी वो खुद ही निभाती है, समूह से जुड़ने के पहले सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति हमेशा चुनौतीपूर्ण बनी रहती थी। एक वर्ष पूर्व विकासखण्ड नवागढ़ के बदनारा ग्राम में शीतला स्व सहायता समूह का गठन हुआ और अंजनी साहू ने सदस्यता ग्रहण की। विगत एक वर्ष से समूह द्वारा साप्ताहिक बैठक एवं बचत किया जा रहा है और समूह की अन्य महिलाओं और साथ-साथ अंजनी साहू के सामाजिक एवं अर्थिक स्थिति में अत्यधिक सुधार हुआ है। छ: माह पूर्व अजनी साहू ने यह निर्णय लिया की उसे स्वयं से आजीविका बिहान के माध्यम से अर्जित करना है तथा अपना और समूह का नाम रोशन करना है। उसने यह निर्णय लिया की कन्फेकश्नरी संबंधी व्यवसाय करना है।

जिला पंचायत बेमेतरा में पदस्थ डी पी एम कुमारी नेहा बंसोड द्वारा इस संबंध में दुर्ग ले जाकर प्रशिक्षण करवाया गया तथा चैकलेट बनाने हेतु समस्त सामग्री की व्यवस्था की गयी। प्रशिक्षण के उपरान्त अंजनी साहू ने स्थानीय तौर पर अपना व्यवसाय शुरू किया जिससे उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिली। तद उपरान्त बिहान द्वारा आयोजित सरस मेला रायपुर एवं दुर्ग में स्टाल लगाकर लगभग दस हजार रूपये की आमदानी अर्जित की, आज वह अपने व्यवसाय से परिवार का भरन पोषण की रही है और सामाज में अपने ओहदे को ऊंचा कर रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.