लोगों को जागरुक करने पुन्नी मेले में लगाए विभिन्न स्टॉल
राजिम। माघी पुन्नी मेला में दर्शनार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से गरियाबंद जिला के विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए बड़े-बड़े पोस्टर एवं बैनर लगाए गए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी के द्वारा दी जाने वाली रेडी टू ईट की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें इसे बनाने की प्रक्रिया प्रदर्शित की जा रही है। इन वस्तुओं में फल्लीदाना, गेहूं, शक्कर, चना, रागी, सोयाबीन की बीज और तेल के द्वारा रेडी टू ईट किया जाता है।
शासकीय स्टॉल्स की अगली कड़ी में दूसरी स्टॉल जल संसाधन विभाग द्वारा पैरी नदी पर सिकासेर बांध में बनाया गया है। जो पैरी नदी पर स्थित है, उसकी प्रदर्शनी लगाई गई है, साथ ही यह बताया गया है कि वे विभिन्न माध्यमों से होकर महानदी में समाहित होती है, साथ ही गरियाबंद जिले में बहने वाली विभिन्न नरवा का प्रदर्शनी भी लगाई गई है। तीसरे स्टॉल में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड गरियाबंद द्वारा हस्तशिल्प वस्तुओं की बिक्री एवं प्रदर्शनी लगाई गयी है। आदिमजाति तथा अनूसूचितजाति विभाग के द्वारा अनूसूचित जाति व जनजाति के लोगों को छत्तीसगढ़ शाासन के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। चौैथे स्टॉल में छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग का स्टॉल लगा हुआ है जिसमें मानव को प्राप्त होने वाले अधिकारों का उल्लेख है।