पुलिस ने तैयार किया वेब पोर्टल,दर्ज रिपोर्ट मोबाइल पर देख सकेंगे
रायपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम से एक पोर्टल बनाया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ के हर जिले के सभी थानों में दर्ज हुए मामलों को अब पुलिस अपलोड कर रही है।
छत्तीसगढ़ के किसी भी थाने में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट अब मोबाइल या कंप्यूटर पर देखी जा सकेगी। इसके लिए पुलिस के पोर्टल का इस्तेमाल आपको करना होगा। क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपना एक वेब पोर्टल तैयार किया है। अब इस पोर्टल में कोई भी अपने ऊपर दर्ज हुए प्रकरण की सही जानकारी ले सकता है, जिससे उसे न्यायालीन प्रक्रिया में काफी आसानी होगी। इस सिस्टम को लागू कर प्रॉपर तरीके से चलाने के नाम पर छत्तीसगढ़ पुलिस अव्वल है।