नक्सलियों ने जवानों पर पैसे उगाही का लगाया आरोप
सुकमा। माओवादियों के जगरगुंडा एरिया कमेटी ने आज एक पर्चा जारी किया है. जारी किये गए पर्चा में जवानों पर पैसे उगाही करने का आरोप लगाया गया है. माओवादियों ने इस मामले पर जवानों पर कार्रवाई करने की मांग की है. पर्चा में लिखा गया है कि जवानों ने अलग-अलग गांव के 17 ग्रामीणों से मारपीट कर 1 लाख 14 हजार रुपए का उगाही किया है. जवानों ने ग्रामीणों को पहले तो नक्सली बताकर पकड़ लिया फिर बाद में मोटी रकम ऐंठकर ग्रामीणों को छोड़ दिया.