166 वर-वधू बंधे दाम्पत्य सूत्र में

166 वर-वधू बंधे दाम्पत्य सूत्र में

जांजगीर-चांपा। प्रदेश के जांजगीर-चांपा जिले के महानदी नदी के तट में स्थित पवित्र स्थल शिवरीनारायण में आयोजित शिवरीनारायण महोत्सव एवं माघी पूर्णिमा मेला के अवसर पर आज लाल महंतदास कालेज के प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना केे अंतर्गत 166 वर-वधू विधि-विधान एवं अपने रीति-रिवाज के अनुसार दाम्पत्य सूत्र में बंधे। राज्य के महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या ने मुख्य अतिथि की आसंदी से दाम्पत्य सूत्र में बंधे नव-दम्पत्तियों को उनकी स्वस्थ एवं सुखद गृहस्थ की शुभकामनाएं दी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भेडि़या ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना से बीपीएल परिवार की बेटियों का सम्मानजनक ढंग से विवाह संपन्न कराया जाा रहा है। इसीउद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष से योजना के तहत मिलने वाले 15 हजार रूपये की राशि को बढ़ाकर अब 25 हजार रूपये कर दी गई है। यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। गरीब परिवारों की शादी का जिम्मा अब राज्य शासन ने ली है। उन्होंने कहा कि अब गरीब परिवारों के मुखिया को शादी-विवाह में खर्च होने वाले राशि के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें इस इस राशि से गरीब परिवारों के प्रत्येक शादी योग्य बेटियों की हाथ पीले होंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या ने दाम्पत्य सूत्र में बंधे वर-वधूओं को उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला जागृति शिविर के माध्यम से उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं को अपने अधिकारों का खुलकर उपयोग करना चाहिए। शासन द्वारा महिलाओं को कानूनी संरक्षण देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। श्रीमती भेडि़या ने छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना और सक्षम योजना के तहत हितग्राहियों को चेक प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भेडि़या ने शिवरीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री रामसुंदर दास, जिला पंचायत सदस्य श्री शशांक सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रिती खोखर चखियार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नवागढ़ जनपद के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

दिव्यांग वर-वधू को एक लाख का चेक प्रदान किया गया

मुख्यमंत्री कन्या समूहिक विवाह योजना के तहत आज जांजगीर-नैला की दिव्यांग शकुंतला कश्यप और दिव्यांग दिलीप कुमार को समाज कल्याण विभाग की दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक लाख रूपये का चेक प्रदान कर शुभकामनाएं दी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.