कानन पेंडारी में सर्पदंश से हुई सफेद शेर की मौत-वनमंत्री
रायपुर। बिलासपुर के कानन पेंडारी में सफेद शेर की मौत का मामला सोमवार को विधानसभा में उठा। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि सफेद शेर की मौत सांप काटने से हुई है और यह पीएम रिपोर्ट में आई है। उन्होंने माना कि चिडियाघर में 37 एनक्लोजर मापदण्ड के अनुरूप नहीं बनाए गए हैं। इसको ठीक करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। वन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सफेद शेर की मौत के मामले पर लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रश्नकाल में जनता कांग्रेस के सदस्य धर्मजीत सिंह की अनुपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने यह मामला उठाया। उनके सवाल के जवाब में वन मंत्री ने बताया कि बिलासपुर के कानन पेंडारी जू का कुल क्षेत्रफल 147 हेक्टेयर से अधिक है। यहां 65 प्रजातियों के 636 वन्यप्राणी रखे गए हैं। श्री जोगी के सवाल के जवाब में वन मंत्री ने बताया कि केन्द्रीय के द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार 28 एनक्लोजर बनाए गए हैं। 37 एनक्लोजर मापदण्ड के अनुसार नहीं है।
