नई दिल्ली। कांग्रेस में जारी अंतर्कलह के बीच तीन नई कमिटियां गठित की गईं हैं। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन तीन कमिटियों का गठन किया है। इस कमेटी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को स्थान नहीं दिया गया है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इन समितियों में स्थान मिला है।
Hon'ble Congress President Smt. Sonia Gandhi has constituted three committees to consider & discuss issues & policies related to Economic Affairs, Foreign Affairs & National Security. pic.twitter.com/LBvfpvsBPB
— Congress (@INCIndia) November 20, 2020
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने आर्थिक, विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर ये तीन कमेटियां गठित की हैं। तीनों कमेटियों में पूर्व PM और पार्टी के दिग्गज नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह का नाम शामिल है। पार्टी में बगावती सुरों के बीच इन समितियों में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और शशि थरूर को भी स्थान दिया गया है। बता दें कि जी-23 नेताओं में यह तीन नेता भी शामिल थे, जिन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।
INC COMMUNIQUE
Important Notification Regarding Three Committees on Economic Affairs, Foreign Affairs and National Security pic.twitter.com/nKgFTrTXgt
— INC Sandesh (@INCSandesh) November 20, 2020
गौरतलब कि आर्थिक मामलों को लेकर गठित की गई समिति में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह का नाम शामिल है। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर बनी कमेटी में राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद को जगह दी गई है। विदेश मामलों को लेकर बनी समिति में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं इन तीनों समितियों में राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा का नाम शामिल नहीं है।